बरेली: सीबीगंज में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन जगह चोरी कर हजारों रूपये के समान पर किया हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

दीवार में नकब लगाकर चोरी

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज में चोरों ने बीती रात जमकर आतंक मचाया। तीन जगह चोरों ने चोरी कर हजारों रूपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात तीन जगह चोरी की घटना होने से पुलिस की रात्रि गस्त की भी पोल खुल गई। मामलो में शिकायती पत्र थाने में सौंपा गया है।

पहली घटना सीबीगंज थाने से कुछ ही दूरी पर लोहिया बिहार विद्युत उपकेंद्र पर हुई। विद्युत उपकेंद्र में रात की ड्यूटी पर तैनात लाइन मैन मानसिंह व एस एसओ राहुल थे इसी बीच वहां यार्ड में फाल्ट होने की आवाज सुनाई दी। दोनों कर्मचारी फाल्ट देखने चले गए और अपने मोबाइल कमरे में रख दिए वापस लौटे तो उनके एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो गए थे। 

इसी तरह दूसरी घटना रामपुर रोड़ पर जीटीआई के सामने काली मंदिर के पास हुई। मंदिर के पास चाय की दुकान चलाने वाले श्रीचंद ने बताया की वह अपनी दुकान के सिलेंडर मंदिर के पास बने कमरे में बंद कर चले जाते है बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर दो सिलेंडर चोरी कर लिए। तीसरी घटना सर्वोदय नगर में हुई वहा मंगल सेन में बंद मकान से चोरी ने कपड़े आदि समान पर हाथ साफ कर दिया। सभी घटनाओं में शिकायती पत्र थाने में सौंपा गया है। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबोज ने बताया की सभी मामलों में कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: जलभराव और टूटी सड़कें... वीआईपी कॉलोनियों वाले हरुनगला की पहचान

 

संबंधित समाचार