लखनऊ : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए केसी जोशी
लखनऊ, अमृत विचार। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को बुधवार को लखनऊ की सीबीआई अदालत में पेश किया गया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अदालत ने सीबीआई की ओर से दी गई पुलिस रिमांड अर्जी पर आरोपी को पूछताछ के लिए बुधवार की शाम चार बजे से 15 सितंबर को अपरान्ह तीन बजे तक के लिए पुलिस रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि केसी जोशी के आवास से सीबीआई की टीम ने लगभग 2.61 करोड़ रुपए नकद व विभिन्न संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। मालूम हो कि सीबीआई ने केसी जोशी को गोरखपुर में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेलवे के टेंडर के लिए रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि जोशी ने जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म सूक्ति एसोसिएट के मालिक प्रणव त्रिपाठी से सात लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। गोरखपुर निवासी प्रणव ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस ने सपा पर गठबंधन धर्म का पालन न करने का लगाया आरोप, कही यह बड़ी बात
