SSC CGL Recruitment 2023: सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Recruitment 2023:  सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के नतीजों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार आयोग की तरफ से सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी तक किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान आयोग की तरफ से नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- भारत में नियोक्ताओं को अगले तीन महीने में और नियुक्तियों की उम्मीद : सर्वेक्षण

एसएससी की तरफ से सीजीएल पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 की परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक आयोजित की गई थी और उत्तर कुंजी अगस्त में जारी की गई थी। वहीं, गलत उत्तरों पर आपत्तियां उठाने की विंडो 4 अगस्त को बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से ही परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  टियर-1 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टियर-2 एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद सीजीएल टियर-1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • रिजल्ट सामने होगा।
  • टियर-1 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

इतने पदों पर की जाएंगी भर्तियां
यह भर्ती अभियान विभिन्न केंद्र सरकार की रिक्तियों में 7,500 स्नातक स्तर की रिक्तियों के लिए है। टियर 2 परीक्षा अक्टूबर में निर्धारित है। एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बीना में कल रचेगा इतिहास, लगभग सवा दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Post Comment

Comment List