Mahesh Bhatt के साथ 'जवान' मूवी डेट पर गईं Soni Razdan, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनकी फिल्म जवान देखने के लिये सोनी राजदान और उनके पति महेश भट्ट को धन्यवाद दिया है। सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें एक थिएटर में बैठे और सेल्फी के लिए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

mahesh bhatt

फोटो के साथ सोनी ने लिखा, मुझे नहीं पता कि कितने सालों के बाद हम दोनों मूवी डेट पर फिल्‍म जवान देखने के लिए गए। यह शानदार फिल्म है, मन प्रसन्न हो गया। शाहरुख खान हर फिल्म के साथ और भी अद्भुत होते जाते हैं। 

बहुत-बहुत बधाई। शाहरुख खान ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा, धन्यवाद मैडम, सर को भी मेरा प्रणाम। अब मैं जल्द ही और फिल्में करूंगा ताकि आप लोग अक्सर ऐसी डेट पर जा सकें। लव यू। 

ये भी पढ़ें:- Zohrajabeen teaser: बी प्राक का सैड रोमांटिक ट्रैक 'जोहराजबीं' का टीजर रिलीज, गाने में नजर आएंगे प्रियंका चाहर चौधरी और रणदीप हुड्डा

संबंधित समाचार