पीलीभीत: वाह री पुलिस! फरियादी को कोतवाली में बैठाया, 15 घंटे बाद छोड़ा..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर के एक युवक ने कोतवाली पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं।उसका कहना है कि झगड़े की शिकायत लेकर जब वह कोतवाली पहुंचा तो उसे ही आरोपी बना दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर करीब 15 घंटे बाद छोड़ा गया। जबकि हमला करने वाले आरोपी खुलेआम घूमते रहे। घटना का वीडियो दूसरे दिन भी तेजी से वायरल होता रहा।

 पूरनपुर के रहने वाले वसीम ने बताया कि वह पिकअप चलाते हैं। बुधवार शाम वह पिकअप लेकर कोतवाली क्षेत्र में वाले मियां की मजार के पास आए थे। वहां पर एक युवक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। उसकी पिटाई की गई। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर उसने यूपी 112 पर शिकायत की। बाद में वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय उलटा उसे ही आरोपी की तरह कोतवाली में बैठा लिया। 

इतना ही नहीं मेडिकल परीक्षण कराने की भी जहमत नहीं उठाई गई। इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई। परिजन भी कोतवाली आ गए। इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में गाली गलौज और एक युवक के हाथ में धारदार हथियार दिखाई दिया। पुलिस ने वीडियो देख 15 घंटे बाद सुध ली। एफआईआर दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराकर छोड़ा। पुलिस का कहना है कि रुपये के मारपीट का विवाद है जबकि युवक इसे गलत बताता रहा।

रुपये के लेने देने में पूरनपुर के युवक का विवाद हो गया था। रात करीब दो बजे कोतवाली पुलिस उसे लेकर आई थी। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण रात में युवक को रोक लिया गया। सुबह युवक की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके बाद उसे छोड़ भी दिया गया था। - नरेश त्यागी,  कोतवाल

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बहू नहीं ये है नौकरानी..इसे ले जाओ हम कराएंगे दूसरी शादी..जानिए मामला

 

 

संबंधित समाचार