हरिद्वार: भारत-नेपाल बस कोटावली नदी के रपटे में फंसी, सभी यात्री सकुशल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। पहाड़ों पर लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर भारत-नेपाल मैत्री बस बीच नदी में फंस गई। बस फंसने की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया।

बस में 53 यात्री सवार थे बताया जा रहा है कि हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर स्थित कोटावाली नदी का पुल क्षतिग्रस्त है ऐसे में यहां बड़े वाहनों के लिए रपटा बनाया गया है। भारत नेपाल मैत्री बस शुक्रवार सुबह इसी रपटे से निकल रही थी कि तभी नदी का पानी बढ़ गया और बस नदी में फंस गई। पिछलों दिनों एक और बस इसी नदी में ऐसे ही फंस गई थी, उसमें भी नेपाल के ही यात्री सवार थे

संबंधित समाचार