लखनऊ : बिहार के शिक्षामंत्री पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, Tweet कर लिखी ये बात
लखनऊ, अमृत विचार। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए बयान से बड़ा सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने मानस में निहित कुछ तत्वों की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है। आचार्य ने लिखा है कि शिक्षा मंत्री को अपना नाम बदल लेना चाहिए।
बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने बृहस्पतिवार देर रात एक कार्यक्रम में इस आशय की टिप्पणी की, जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है।
श्री राम चरित मानस को “पोटेशियम सायनाइट”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 15, 2023
बताने वाले “बिहार”
के मंत्री जी को अपना नाम “चिरकुट” शेखर रख लेना चाहिये.
