हरदोई : लम्बे समय बाद शिक्षा महकमे को आई उर्दू की याद, शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। एक ज़माने बाद शिक्षा महकमे को उर्दू जुबान को बढ़ावा देने की याद आ ही गई और इसी के तहत डायट में ज़िले में तैनात उर्दू शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। उन्हें उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को और बेहतर तरीके से उर्दू पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

प्रदेश सरकार के ज़रिए उर्दू की फ़िक्र लेने पर उर्दू शिक्षक काफी खुश नज़र आ रहे हैं। बताते चलें सन 2006 से लेकर 2010 तीन बैच में उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिये दो वर्षीय बीटीसी कोर्स कराकर भर्ती की गई थी। इससे पहले भी उर्दू शिक्षक की भर्ती होती रही। लेकिन इतने दिनों तक उर्दू शिक्षकों की खैर खबर न लेने वाले शिक्षा महकमां अब जागा, तो सभी के चेहरे खिल उठे। 

डायट प्रवक्ता उज़मा जबीं की कोशिशों से डायट प्राचार्य राम प्रवेश ने दिलचस्पी दिखाई। लिहाज़ा 13 सितम्बर से उर्दू प्रशिक्षण शुरू हो गया। 13 सितम्बर को डायट प्राचार्य राम परवेश, वरिष्ट प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह व स्टाफ की मौजूदगी में अन्सार हुसैन के जरीये मुनाजात (प्रार्थना) से ट्रेनिंग का आगाज हुआ। मुजीबुल महजर खां, कय्यूम अंसारी व हाफ़िज़ शफीक अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : बिहार के शिक्षामंत्री पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, Tweet कर लिखी ये बात

संबंधित समाचार