Kanpur News: 14 दिन में मिले 1379 संभावित कुष्ठ के मरीज, लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से करें संपर्क
कानपुर में 14 दिन में मिले 1379 संभावित कुष्ठ के मरीज।
कानपुर में 14 दिन में 1379 संभावित कुष्ठ के मरीज मिले। 18 लोगों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई।
कानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चल रहे कुष्ठ रोगी खोज एवं नियमित निगरानी अभियान के 14 दिन में 5.85 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमे से 1359 संभावित कुष्ठ मरीज की पहचान हुई। जबकि 18 नए कुष्ठ रोगी मिले हैं।
जिले में एक सितंबर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोज एवं नियमित निगरानी अभियान की शुरुआत हुई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन 14 दिनों में टीम ने 5.85 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 185 लोगों में कुष्ठ की पुष्टि हुई और 1379 संभावित मरीज मिले है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ.महेश कुमार के मुताबिक जिले में 185 कुष्ठ रोगियों का इलाज चल रहा है।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि कुष्ठ रोग छूत की बीमारी नहीं है। कुष्ठ रोगियों से भेदभाव बिल्कुल न करें। यह आम रोगों की तरह ही है, जो मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) से ठीक हो जाती है। किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू कराए।
लापरवाही व इलाज में देरी होने पर संबंधित रोगी दिव्यंगता का शिकार हो सकता है। स्वास्थ विभाग द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोगी मरीजों के लिए दवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। बताया कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने का काम कर रही है।
कुष्ठ रोग के मुख्य लक्षण
1. त्वचा का रंग बदलना, सुन्नपन या सुन्नपन का अहसास।
2. त्वचा पर लाल रंग या फीके रंग का धब्बे होना।
3. चमकीली व तैलीय त्वचा होना।
4. कर्ण पल्लव का मोटा होना व त्वचा पर गांठ।
5. नेत्रों को बंद करने में दिक्कत या उससे पानी आना।
6. धीमे-धीमे भौहों का खत्म होना।
7. हाथों में घाव, दर्द रहित घाव या हथेली पर छाले।
8. कमीज या जैकेट के बटन बंद करने में असमर्थता।
9. हाथ या पैर की उंगलियां का मुड़ना ।
10. फुट ड्रॉप या चलते समय पैर का घिस
