अमेठी : एनेस्थीसिया के ओवरडोज से कोमा में गई महिला, वेदान्ता में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार देर रात तक चली गहमा गहमी के बीच अस्पताल प्रसाशन ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर वेदांता अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके ससुराल रामशाहपुर पहुँचेगा। वही किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुला किया गया है।

रामशाहपुर गांव के रहने वाले अनुज शुक्ला की पत्नी को पित्त की थैली में पथरी थी। 14 सितंबर को परिजनो ने उसे मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ 15 सितम्बर को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए ओटी में लेकर गए। ऑपरेशन के पहले महिला को एनेस्थीसिया का डोज दिया गया जिसके बाद वो कोमा में चली गई। परिजनो को जानकारी होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। तनाव को देखते हुए मुंशीगंज और पीपरपुर पुलिस के अलावा पीएसी को तैनात कर दिया गया खुद गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर डटे रहे। 

देर रात करीब 2 बजे अस्पताल प्रसाशन ने महिला  को लखनऊ रिफर कर दिया। महिला को लेकर परिजन वेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव आज उसके घर पहुँचेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंशीगज थाने पर कई थानों की फोर्स और पीएसी को बुला लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि शव मुंशीगंज पहुँचने पर परिजन विरोध प्रदर्शन कर सकते है।

पीड़ित ने कहा
मृतका के पति अनुज शुक्ल ने कहा कि पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में तैनात डॉ रजा को दिखाया गया था जहां काफी जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात बताई गई। ऑपरेशन के पहले उसकी पत्नी को एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया जिससे वो कोमा में चली गई।

ये भी पढ़ें -Kaushambi Triple Murder : पुलिस की निगरानी में हुआ शवों का अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार