बहराइच : टैंक के गड्ढे में किशोर की डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। खजुरी गांव निवासी एक किशोर शनिवार को पानी टंकी के टैंक में पैर फिसलने से गिर गया। जिससे टैंक के पानी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। पानी टंकी निर्माण के लिए टैंक खुदा हुआ है। जिसमें इस समय पानी भरा हुआ है। शनिवार सुबह गांव निवासी अंकित कुमार (14) पुत्र सरजू पास में जाते समय पैर फिसलने से गिर गया। टैंक के पानी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। कुछ देर बाद उसका शव टैंक से बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पानी टंकी के टैंक में डूबने से किशोर की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें -अमेठी : एनेस्थीसिया के ओवरडोज से कोमा में गई महिला, वेदान्ता में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

संबंधित समाचार