अल्मोड़ा: गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण ना करने का किया ऐलान
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्वतीय गल्ला विक्रेता संघ ने एक अक्टूबर से खाद्यान्न का वितरण ना करने का ऐलान किया है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि लंबी मांग के बाद भी उनके लंबित बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की नंदा देवी प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सात माह के और केंद्रीय खाद्य योजना के छह महीने के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। जिसका असर विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति पर पढ़ रहा है।
गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि अगर शीघ्र उनके लंबित पड़े बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो कोई भी विक्रेता एक अक्टूबर से कोई भी खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा। बैठक के दौरान गैरसैंण में प्रदेश संगठन की बैठक में भिकियासैंण के प्रतिनिधियों के भाग दिलाने और जिले में पर्वतीय क्षेत्र के नौ जिलों का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह, महामंत्री केशर सिंह, दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, प्रकाश भट्ट, प्रमोद पांडे, नारायण सिंह, पान सिंह, शेखर चंद्र, गोपाल सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, मदन सिंह मेहता, देवेंद्र चौहान, प्रमोद पंवार, आनंद रावत, विशन सिंह, विपिन तिवारी, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
