रामपुर: 40 वर्षीय महिला के प्यार में पड़ा 16 वर्षीय किशोर, प्रेमिका नाराज हुई तो जहर खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

ढकिया, अमृत विचार। अपने से दोगुनी उम्र की महिला के प्यार में डूबे 16 साल के किशोर ने जहर खाकर जान दे दी। दूसरे गांव के तालाब किनारे किशोर का शव मिलने से कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि महिला ने जहर खिलाकर किशोर की जान ली है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव गदमर पट्टी निवासी किशोर ठेला लगाता था। बताया जाता है कि कुछ समय पहले युवक का गांव की ही 40 वर्षीय महिला से प्रेम प्रसंग हो गया।

प्यार इतना गहरा हो गया कि किशोर अपनी प्रेमिका की नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर सका। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका कुछ दिनों से उससे बात नहीं कर रही थी। इस पर उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने बात नहीं की तो वह जहर खा लेगा।

बताया जाता है कि बाद किशोर ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं, युवक के भाई का आरोप है कि महिला उसे घर से बुलाकर ले गई थी। जिसके बाद उसे जहर खिला दिया। बताया कि उसका शव पड़ोस के गांव के तालाब किनारे पड़ा मिला था। किशोर के भाई का यह भी कहना है कि किशोर ने दम तोड़ने से पहले उसे आपबीती सुनाई थी। इधर, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन मामले में किसी प्रकार की सूचना परिजनों ने नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- विशेष साक्षात्कार : 'रणनीति बनाकर करेंगे बसपा के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी', यहां पढ़ें हंसराज 'पप्पू' से हुई बातचीत के मुख्य अंश

संबंधित समाचार