बरेली: विधवा पेंशन फर्जीवाड़ा में अफसर...कर्मी और कई दलालों के नाम आए सामने, रिपोर्ट डीएम को भेजी

एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी

बरेली: विधवा पेंशन फर्जीवाड़ा में अफसर...कर्मी और कई दलालों के नाम आए सामने, रिपोर्ट डीएम को भेजी

बरेली/आंवला, अमृत विचार। ब्लॉक रामनगर के गांव गोठा खंडुआ में विधवा पेंशन फर्जीवाड़ा में दो दलाल, गांव का एक प्रतिनिधि और सरकारी कर्मी का नाम प्रकाश में आया है। मामले की जांच रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को भेजी है। डीएम के आदेश के बाद दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है।

गांव के पूर्व प्रधान सत्यपाल और मिथुन सिंह ने बीते माह संपूर्ण समाधान दिवस में गांव की 60 सुहागिनों द्वारा विधवा पेंशन का लाभ लेने की शिकायत की थी। जिसमें 26 महिलाओं की सूची उपलब्ध कराई थी। एसडीएम की जांच में 16 गांवों के फर्जी पते पर गोठा खंडूआ गांव की 39 सुहागिनें विधवा पेंशन का लाभ लेती पाई गई थीं। 

फर्जी तरीके से विधवा पेंशन दिलाने के मामले में गांव का एक प्रतिनिधि, उसका साथी, दो प्राइवेट व्यक्ति, तत्कालीन बीडीओ, दो बाबू समेत अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। एसडीएम ने रिपोर्ट में नाम समेत रिपोर्ट भेजी है। वहीं, इस मामले में एसडीएम गोविंद मौर्य का कहना है कि रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। आदेश के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी कलेक्टर उदित की SDM पद पर पहली तैनाती में लगा दाग, DM कर रहे जांच...जानें मामला

Post Comment

Comment List