Kanpur News: उमस भरी गर्मी में आंख मिचौली का खेल खेल रही बिजली, लोग परेशान, आज यहां रहेगी गुल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में उमस भरी गर्मी में बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही।

कानपुर में उमस भरी गर्मी में बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही। 70 से अधिक मोहल्लों में हजारों लोग परेशान हुए।

कानपुर, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी में बिजली ने रविवार को दिन भर लोगों को खूब छकाया। लोगों का दिन पसीना पोछते और शिकायतें करते हुए बीता। केस्को के टोल फ्री नंबरों पर कॉल, सबस्टेशनों में शिकायत और ट्वीट करने के बाद भी समस्या का समाधान समय पर नहीं हो सका।

शहर के रतनदीप फीडर से जुड़े निराला नगर, साकेत नगर, जूही लाल कॉलोनी, गोविंद नगर रतनदीप समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली दोपहर करीब 11 बजे गुल हो गई, जिसके बाद रात नौ बजे तक नहीं आई। नौबस्ता के आवास-विकास हंसपुरम समेत आसपास के आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक गुल रही।

जरीबचौकी, विष्णुपुरी, आजाद नगर, कारवालो नगर, इंद्रा नगर, बर्रा आठ, रविदासपुरम, उस्मानपुर, कोयला नगर, देवकी नगर, रतनपुर, नानकारी, पांडु नगर व गूबा गार्डन में बिजली आती-जाती रही। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत कार्य, फॉल्ट व तकीनीकी समस्या से कुछ जगहों पर बिजली बाधित हो गई थी। 26 शिकायों का निस्तारण किया गया है।

आज यहां बाधित रहेगी आपूर्ति

दबौली के भगत सिंह पार्क, रतन लाल नगर, बर्रा सात एलआईजी कॉलोनी, गायत्री नगर, जरौली फेस दो, बर्रा गांव, बर्रा आठ, सब्जी मंडी में बिजली सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक और नानकारी के प्रधान गेट की बिजली सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक गुल रहेगी। बाबूपुरवा में बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक और आनंदपुरी व बेगमपुरवा की बिजली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी।

संबंधित समाचार