Kanpur News: पीएम श्री के दूसरे चरण में 180 दावेदार, योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का होगा कायाकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पीएम श्री के दूसरे चरण में 180 दावेदार।

कानपुर में पीएम श्री के दूसरे चरण में 180 दावेदार है। योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का कायाकल्प होगा।

कानपुर, अमृत विचार। जिले में पीएम श्री योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 180 स्कूलों को दावेदारी मिली है। चयन होने के बाद इन स्कूलों में बच्चों के लिए स्मार्ट कक्षाएं, शिक्षा में तकनीक का इस्तेमाल व बेहतर कक्षाओं के साथ खेल सुविधाएं भी मिलेंगी।

योजना के तहत केन्द्र से स्कूलों के नाम के चयन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों को अब नियमों के पैमाने की कसौटी पर खरा उतरना है। इसके लिए इन स्कूलों को तय मानक के अनुसार खुद को स्थापित करना है। विभाग की ओर से इन स्कूलों को अंक प्रदान किए जाएंगे। अंकों के आधार पर ही अंतिम चयन होगा।

चयन होने पर स्कूलों के पढ़ रहे बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं हासिल हो सकेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि योजना के तहत बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं इसके लिए विभाग कार्य कर रहा है। निरीक्षण कार्य जारी है। 

सबसे पहले बनेंगी स्मार्ट कक्षाएं

पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे पहले स्मार्ट कक्षाएं उन्हें दी जाएंगी। इन स्मार्ट कक्षाओं में प्राजेक्टर, साउंड सहित स्कूल में इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाए जाने के लिए विशेषज्ञ गेस्ट शिक्षकों की भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अन्य सुविधाओं में पुस्तकालय और छोटी प्रयोगशाला भी शामिल हैं। 

खेल को भी मिलेगा प्रोत्साहन

शिक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि योजना के तहत बच्चों के खेल के विकास से संबंधित भी सुविधाएं हासिल होंगी। इन सुविधाओं में बेहतर व हरा मैदान मिलने से कई तरह के नए आउटडोर खेलों को भी शुरू कराया जाएगा। 

प्रयोगात्मक शिक्षा भी मिलेगी

चयनित स्कूलों में बच्चों को प्रयोगात्मक शिक्षा भी विभाग की ओर से दिलाई जाएगी। इसके तहत स्कूल में प्रयोगशाला के अलावा कई ऐसी प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी, ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास संभव हो सके। 

काउंसिलिंग करायी जाएगी

चयनित स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की काउंसिलिंग विशेषज्ञों से कराई जाएगी। यह विशेषज्ञ बच्चों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग के साथ व्यक्तित्व विकास संबंधी काउंसिलिंग भी करेंगे।

संबंधित समाचार