Kanpur Dehat: खुले में पड़े मृत गोवंशों को नोचते कुत्ते, वीडियो वायरल, गौशाला में खामियों का अंबार, लोगों में नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में खुले में पड़े मृत गोवंशों को नोचते कुत्ते।

कानपुर देहात में खुले में पड़े मृत गोवंशों को कुत्ते नोचते रहे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जानकारी विश्व हिंदू परिषद व जिला गोरक्षा प्रमुख को दी।

कानपुर देहात, अमृत विचार। ग्राम पंचायत समस्तपुर न्योराज स्थित गौशाला में जिन गायों की मौत हो जाती है। उनको दफनाने के बजाय पास के खेतों में या गौशाला के अंदर ही फेंक दिया जाता है। जिन्हें कुत्ते नोच-नोच कर खाते हैं और आसपास गंदगी फैलती है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जानकारी विश्व हिंदू परिषद व जिला गोरक्षा प्रमुख को दी। उन्होंने समस्या का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार समस्तपुर न्योराज गौशाला में लगे बोर्ड के अनुसार गायों की देखरेख के लिए केयरटेकर जगवंत सिंह, जय नारायण, नरेंद्र व ओमप्रकाश की तैनाती है। फिर भी यहां गोवंशों को हरा चारा, चोकर आदि की व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आती है। चरही में चारे के स्थान पर पानी भरा हुआ है और गौशाला के अंदर व बाहर मरी हुई गायें पड़ी हुई हैं।

जिन्हें कुत्ते और कौवे नोच रहे हैं। वहीं वीडियो बनाए जाने पर ग्राम प्रधान दीपू यादव ने तत्काल जेसीबी मंगवा कर मृत गोवंशों को दफन करा दिया। हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख मनन बजरंगी ने मामले की सूचना अफसरों को देते हुए गौशाला में व्यवस्था सही कराने का  अनुरोध किया है।

 

संबंधित समाचार