बलरामपुर: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और उसकी चाची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में तुलसीपुर-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और उसकी चाची की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लोहेपनिया गांव निवासी विनय कुमार (25) अपनी चाची अनारकली (50) को मोटरसाइकिल से कंचनपुर गांव ले जा रहा था। 

पुलिस ने बताया कि बिजलीपुर मोड पर अचानक एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे विनय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनारकली को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), नगर, गजानन राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं

संबंधित समाचार