बरेली: आवास-विकास... घरों के किचन और ड्राइंग रूम तक पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

छह महीने तक सड़क बंद कर नाला बनाया लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया

बरेली, अमृत विचार। सड़क को छह महीने तक ब्लॉक रखकर जो नाला बनाया गया, वह सिविल लाइंस की आवास-विकास कॉलोनी के लोगों को कोई राहत नहीं दे पाया। इस नाले को आगे नकटिया नाले से जोड़ा जाना था लेकिन उसे बगैर जोड़े ही छोड़ दिया गया। नतीजा यह हुआ रविवार को एक ही घंटे की बारिश के बाद घरों में दो फुट तक पानी भर गया और इस कालोनी की हालत उन कॉलोनियों से भी बदतर हो गई जो शहर के निचले इलाकों में हैं।

आवास-विकास के इर्द-गिर्द हाईडिल गेस्ट हाउस से अक्षर विहार पार्क तक सीएमओ, डीआईजी और कमिश्नर के साथ शहर के प्रमुख उद्यमियों और व्यावसाइयों के आवास हैं। रविवार तड़के शुरू हुई बरसात ने इस पूरे इलाके की दुर्गति कर दी। घरों में ड्राइंग रूम और किचन तक पानी भर गया। लोगों का काफी सामान खराब हो गया है।

सुनिए... पॉश कॉलोनी वालों की व्यथा
सेवानिवृत्त कस्टम आयुक्त प्रशांत कुमार के परिवार ने कई घंटे मुसीबत झेली। बोले, अक्षर विहार के पास ऐसी पुलिया बनाई गई है कि पानी नहीं निकल रहा है। पार्षद को समस्या बताई तो पता चला कि इस नाले को आगे नकटिया नाले से जुड़ना था जो नहीं जोड़ा गया। इसी वजह से पानी भर रहा है।
सर्वेयर अभय माथुर ने बताया कि उनके घर के सामने नाले का प्रवाह ठीक है लेकिन आगे पानी का निकास नहीं है। बरेली क्लब रोड पर कई बार नाले की सफाई हो चुकी है लेकिन अक्षर विहार नाले के पास कुछ दिक्कत है। उनके घर में पानी भरने से काफी सामान खराब हो गया है।

आरपी आर्या ने बताया कि नाले की समस्या के बारे में कमिश्नर को प्रार्थनापत्र दिया गया था। उनके घर के किचन और ड्राइंग रूम में दो फुट पानी भर गया। बहाव भी इतना तेज था कि सामान हटाने का भी मौका नहीं मिला और काफी सामान खराब हो गया है। बेड बॉक्स में रखा सामान भी खराब हो गया।

संजय सक्सेना ने बताया कि छत पर नाली जाम होने से पानी गिरकर बालकनी और फिर घर के अंदर आ गया। इसके बाद कमरे और ड्राइंग रूम से होता हुआ किचन तक पानी भर गया। काफी सामान खराब हो गया है। घर के नीचे नाले का पानी कहर ढा रहा था। अक्षर विहार के पास मोड़ पर नाले का प्रवाह ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क और नालियां गायब...घरों में घुस रहा पानी, गंदगी के चलते कई परिवारों का पलायन

संबंधित समाचार