कौशाम्बी : ट्रिपल मर्डर से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे यूपी के समाज कल्याण मंत्री, मदद का दिया भरोसा
कौशाम्बी, अमृत विचार। यूपी के कौशाम्बी जिले में बीते दिनों एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गई थी। ऐसे में पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने सोमवार को यूपी के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण पहुंचे।
राज्यमंत्री ने पीड़ित परिजनो से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही यह देते आश्वस्त किया कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद व अन्य सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
दरअसल, बीते दिनों जिले के संदीपन घाट स्थित मोहिद्दीनपुर गांव में घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। ऐसे में पीड़ित परिवार से मिलने तीन दिनों से राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : 'विश्व कप जीत सकता है भारत', कपिल देव ने की बड़ी भविष्यवाणी...शुभमन गिल को लेकर कही ये बात
