बरेली: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी समेत सात पर रिपोर्ट
शुक्रवार को बहेड़ी के युवक का किला रेलवे लाइन के पास मिला था शव
बरेली, अमृत विचार। किला रेलवे लाइन के पास युवक के शव मिलने के मामले में किला पुलिस ने पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बहेड़ी के ग्वारी गौटिया निवासी छोटे सिंह ने बताया कि उनके बेटे अजीत (35) का शव शुक्रवार को किला रेलवे क्रासिंग के पास मिला था। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें अजीत ने पत्नी और ससुराल वालों की वजह से जान देने की बात लिखी थी। सोमवार को छोटे सिंह ने किला पुलिस को शिकायती पत्र देकर किला में कटघर निवासी अजीत की पत्नी शालू सिंह, उसकी सहेली हेमा सिंह, उसके पति, सास ऊषा सिंह, साले सुरेंद्र सिंह, रवि राठौर और श्वेता सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छोटे सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों की वजह से अजीत की पत्नी अलग रहती थी। इससे पहले 28 मार्च को आरोपियों ने उनके बेटे को पुलिस से पकड़वा दिया था। जिसके बाद उन्होंने बेटे की जमानत कराई। किला इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर 127.92 लाख का जुर्माना
