सीतापुर : कमिश्नर रोशन जैकब के पैरों में गिरी बीजेपी महिला नेता, लगाई न्याय की गुहार  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय जनता दर्शन करने पहुंची लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के पैरों में बीजेपी महिला नेता ने गिरकर न्याय की गुहार लगायी है। बीजेपी नेता अपनी किराए की दुकान को मकान मालिक द्वारा तोड़े जाने के बाद लगातार दुकान को बचाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते आज जनता दर्शन में कमिश्नर रोशन जैकब जैसी ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर गाड़ी से उतरी, वैसे ही बीजेपी नेता कमिश्नर के पैरों में जा गिरी। कमिश्नर ने इस दौरान महिला को सभाकक्ष में बुलाकर कमिश्नर ने बातचीत कर पूरा प्रकरण जाना। उन्होंने इस प्रकरण में जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही है।

बताते चलें कि बीजेपी महिला नेता ममता डोडेजा महिला मोर्चा के मंडल द्वितीय की नगर अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि बिसवां निवासी राजा भार्गव के ताऊ की एक दुकान लोहरबाग में स्थित है, जिसे बीजेपी नेता के बाबा ने 70 साल पहले किराये पर ली थी। लेकिन पिछले कुछ समय दुकान मालिक राजा भार्गव जबरन उन्हें दुकान से हटाने और दुकानों को तुड़वाने का काम कर रहे है। इसी के चलते उन्होंने कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर : अधेड़ की पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार