बलरामपुर : अधेड़ की पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसेलवा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की महिला से अवैध संबंध के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया की सोमवार रात गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम भुसेलवा निवासी राज कुमार वर्मा (45) की एक महिला से अवैध संबंधों के शक में लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि वर्मा के बेटे रमेश वर्मा ने गांव के ही निवासी साधु, उसकी पत्नी निर्मला और रामबरन पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को साधु, रामबरन और निर्मला तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : करछना विधायक ने दिव्यांगों को सौंपा आवास योजना का स्वीकृत पत्र

संबंधित समाचार