Women reservation bill : अखिलेश यादव ने Tweet कर साफ किया सपा का रुख, लिखी ये बात
लखनऊ, अमृत विचार। मंगलवार को देश के नए संसद भवन में विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है। केंद्र सरकार की तरफ से महिला आरक्षण बिल पेश किया गया है। इसको लेकर तकरीबन सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सहमति मिलने की बात कही जा रही है। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अध्यक्ष मायावती ने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सहमति बिल को लेकर जताई है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि महिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए। इसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी (PDA) की महिलाओं का आरक्षण निश्चित प्रतिशत रूप में स्पष्ट होना चाहिए।
महिला आरक्षण लैंगिक न्याय और सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2023
इसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी (PDA) की महिलाओं का आरक्षण निश्चित प्रतिशत रूप में स्पष्ट होना चाहिए।
ये भी पढ़ें -Women reservation bill : BSP सुप्रीमो Mayawati का समर्थन, SC-ST महिलाओं के लिए रखी ये शर्त..
