रामनगर: ढिकुली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने सनसनी 

रामनगर: ढिकुली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने सनसनी 

रामनगर, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह ग्राम ढिकुली क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी क्षेत्र के लोगों से शिनाख्त करवाई। तो मृतक की शिनाख्त विजय कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी रामनगर के रूप में हुई। वहीं मृतक युवक की बहन किरण ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक ढिकुली क्षेत्र में घोड़े चलाने का काम करता था।उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया मृतक के शव के पास एक विषैले पदार्थ की खाली शीशी भी बरामद हुई है जिससे प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।