शाहरुख खान से पहली मुलाकात में कंफ्यूज हो गए थे जवान के डायरेक्टर एटली, बताई ये वजह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली,शाहरुख खान से पहली मुलाकात में कंफ्यूज हो गए थे। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 07 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी।भारत में जवान का कुल कारोबार 500 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है। 

एटली ने बताया कि जब वह शाहरुख से पहली बार मिले तो शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि मैं 'एटली फिल्म' करना चाहता हूं। मैंने उनसे पूछा, 'सर, 'एटली फिल्म' क्या है?' मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिसमें एक मास डायरेक्टर के रूप में आपके सिग्नेचर हों।

'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे शाहरुख सर, नयनतारा मैम, विजय सेतुपति, दीपिका मैम से लेकर ऐसी अद्भुत टीम मिली, उन्होंने मुझे मेरी सीमा तक पहुंचाया और मुझे बेस्ट दिया। एटली ने बताया,'मुझे मेरे परिवार से बहुत समर्थन मिला, मेरी पत्नी प्रिया मेरी रीढ़ हैं। और, दूसरे मिस्टर खान थे, उन्होंने मुझे इस फिल्म के निर्माण के दौरान पिछले 4 वर्षों में एक टीम के रूप में सामने आई सभी चुनौतियों से लड़ने की ताकत दी।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों को बताया 'चिंताजनक', कहा- 'इससे जुड़े घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है...'

संबंधित समाचार