बहराइच : सड़क निर्माण के लिए आई गिट्टी उठा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कटहा गांव में सड़क निर्माण के लिए आई गिट्टी को अज्ञात लोगों ने रात में उठा लिया। सुबह ठेकेदार ने गिट्टी की तलाश की तो सात किलोमीटर दूर दूसरे गांव में गिट्टी डंप मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के कटहा गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की हरी झंडी मिली है। जिसके निर्माण का ठेका फर्रुखाबाद जनपद के बिछौली निवासी आशीष बाबू पुत्र राम दास को निर्माण का जिम्मा मिला है। ठेकेदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसने एक सप्ताह से गिट्टी गांव में गिरवाना शुरू किया है। मंगलवार रात को अज्ञात लोग गिट्टी उठा ले गए। बुधवार सुबह उसने गिट्टी गायब देखी तो उसके होश उड़ गए। ठेकेदार ने गांव से सात किलोमीटर दूर गिट्टी डंप देखी। इस पर कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मानपुरवा गांव में मिली गिट्टी किसकी है। संबंधित व्यक्ति से रसीद की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 127 सम्प्रदाय के चार हजार प्रमुख संत
