मुरादाबाद : ई-रिक्शा चालक से लूट का कबाड़ी से लगा सुराग, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
नमन गुप्ता कांड :मुख्य आरोपी दानिश दलपतपुर टोल प्लाजा के पास बेचता था खीरा, लूटे गए ई-रिक्शा की बैट्रियों को कबाड़ी सलाउद्दीन ने खरीदा था
पुलिस लाइन में ई-रिक्शा लूट का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना पुलिस ई-रिक्शा चालक नमन गुप्ता अपहरण, लूट व जानलेवा हमले की घटना में बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात संग पुलिस ने पूर्व की भी दो घटनाओं को सार्वजनिक कर दिया है। नमन गुप्ता संग हुई घटना में पुलिस ने सबसे पहले कबाड़ी सलाउद्दीन को दबोचा। इसने पुलिस को ई-रिक्शा की बैट्री बेचने वाले की फोटो दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानिश को पकड़ा।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 7 सितंबर को संजीव गुप्ता निवासी सरकड़ा खास ने मूंढापांडे थाने में बेटे नमन गुप्ता के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 11 सितंबर को नमन को घायल अवस्था में पुलिस ने रामपुर दोराहा के पास एक कुएं से बरामद किया था। इसके पीछे से गर्दन कटी थी। अब नमन की हालत में सुधार है। घटना के खुलासे के लिए सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में मूंढापांडे व मैनाठेर थाने की पुलिस लगी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि नमन गुप्ता संग घटना दानिश व उसके भाई बन्ने ने की थी। इन दोनों ने नमन का अपहरण कर उससे ई-रिक्शा, मोबाइल लूट लिया था और उसकी पीछे से गर्दन काटकर मरा समझकर कुएं में डाल दिया था। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और कामयाबी मिली। एसएसपी ने बताया कि घटना करने वाले दानिश का भाई बन्ने कुछ दिन पहले कटघर थाना क्षेत्र में सरिया चोरी के आरोप में जेल में निरुद्ध है।
उन्होंने बताया नमन गुप्ता के साथ हुई घटना में थानाध्यक्ष मूंढापांडे दीपक मलिक व उनकी टीम ने दलपतपुर से रामपुर दोराहा और महानगर के अंदर वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की सहायता से खुलासा किया है। नमन गुप्ता से उसकी लूटी गई ई-रिक्शा की बैट्री और इन बैट्री को बेचने में प्रयोग हुई दूसरी ई-रिक्शा के बारे में पुलिस को पता चला तो बैट्री खरीदने वाले सलाउद्दीन पुत्र सलीम निवासी प्रिंस रोड थाना गलशहीद को पकड़ा गया। सलाउद्दीन लूटे गए ई-रिक्शा की बैट्रियों का खरीदार है। इसकी शिनाख्त पर पुलिस ने मंगलवार को खूब सिंह सैनी पुत्र बिहारी निवासी सिरसखेड़ा को गिरफ्तार किया था।
खूब सिंह ने घटना में मुख्य अभियुक्त दानिश पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी बरवाला मझरा थाना कटघर व उसके भाई बन्ने का नाम बताया था। मंगलवार को ही पुलिस ने दानिश को रझेड़ा नदी के पुल के पास कूड़ा घर से नमन की लूटी गई ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी की निशानदेही से नमन का मोबाइल व घटना में प्रयोग हुआ चाकू संग व अभियुक्त की घटना के समय पहनी शर्ट को बरामद किया है।
राजफाश करने वाली टीम ये रहे शामिल
मूंढापांडे थानाध्यक्ष दीपक मलिक, दरोगा गंगाशरण व रितेश कुमार, एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं उनकी टीम, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, सुमित राठी और कांस्टेबल संजीत मलिक, समीर तोमर, शुभम तोमर, सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दुर्घटना वाले स्थान पर 5 मिनट में पहुंचे एबुलेंस, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
