Unnao News: शराब दुकान के सेल्समैन को मारी गोली, 55 हजार रुपये लूटकर लुटेरे हो गए फरार, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव में शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मार लूटे 55 हजार।

Unnao News: शराब दुकान के सेल्समैन को मारी गोली, 55 हजार रुपये लूटकर लुटेरे हो गए फरार, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव में शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर 55 हजार रुपये लूट लिए। कोतवाली पुलिस सेल्समैन को घायल हालत में जिला अस्पताल लाई। जहां से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की सदर कोतवाली अंतर्गत हुसैन नगर चौराहा के पास शराब दुकान बंद कर जा रहे सेल्समैन को बाइक सवार लुटेरों ने गोली मारकर घायल करने के बाद बिक्री का 55 हजार रुपए लूट लिए। कोतवाली पुलिस सेल्समैन को घायल हालत में जिला अस्पताल लाई। जहां से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बता दें कि राकेश कुमार (40)  निवासी जंसार अजगैन कोतवाली अचलगंज थानाक्षेत्र के जमुका स्थित शराब ठेके में सेल्समैन है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन लुटेरों ने गोली मारने के बाद बिक्री के 55 हजार रुपये लूट लिए और भाग निकले।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल  सेल्समैन को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना पर एएसपी शशिशेखर सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार अस्पताल पहुंचे। इ

मरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर तुषार चौरसिया ने घायल की हालत बिगड़ती देख उसे कानपुर के हैलट रेफर कर दिया। कोतवाल अश्वनी मिश्र ने बताया कि लूट हुई है। गोली भी मारी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Advertisement