कानपुर-लखनऊ हाईवे पर होगा डायवर्जन, एलीवेटेड हाईवे निर्माण से लग रहा जाम, डीसीपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर होगा डायवर्जन।

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर होगा डायवर्जन, एलीवेटेड हाईवे निर्माण से लग रहा जाम, डीसीपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन होगा। लखनऊ-कानपुर के बीच एलीवेटेड हाईवे निर्माण से जाम लग रहा। डीसीपी ट्रैफिक ने तीन जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

कानपुर, अमृत विचार। शहर से प्रदेश की राजधानी तक के सफर को सुगम बनाने के लिए लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय हाईवे पर एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य की वजह से हाईवे पर राहगीरों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ व कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चर्चा की थी। जिसके बाद बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक ने कानपुर देहात, उन्नाव व फतेहपुर यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पीएनसी कंपनी की ओर से एलीवेटेड रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण हाईवे संकरा हो गया है। इसके कारण रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लगा लगता रहता है। हाईवे पर जाम के कारण कई बार एंबुलेंस फंस चुकी है। बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में एसीपी यातायात धनंजय सिंह, कानपुर देहात क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह, उन्नाव सिटी क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार व  जनपद फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार मौजूद रहे। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कानपुर नगर से लखनऊ होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर व अन्य जनपदों को जाने वाले भारी वाहनों को कानपुर नगर से फतेहपुर, लालगंज कस्बे से गुरुबक्शगंज, बछरांवा, शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर व जनपदों को भेजे जाने के लिए यातायात डायवर्जन के निर्देश दिए गए।

बताया कि इस डायवर्जन के दौरान भोगनीपुर एवं चौडगरा में सम्बंधित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाए जाने के लिए क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद उन्नाव से क्षेत्राधिकारी उन्नाव सिटी आशुतोष कुमार को और कानपुर नगर से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात धनंजय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

Post Comment

Comment List

Advertisement