बहराइच: ट्रेन पर न फेंके पत्थर, यात्रा के दौरान आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं घायल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के गोंडा-बहराइच रेल लाइन के निकट लहरौरी गांव में स्थित इंटर कॉलेज में आरपीएफ की ओर से रेजिंग डे परेड और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें इंटर कॉलेज के छात्रों को ट्रेन पर पत्थर न फेंकने के लिए जागरूक किया गया। प्रदेश के किसी न किसी जनपद में वंदे भारत ट्रेन पर लोग पथराव कर रहे हैं। इससे यात्रियों को चोट लगने के साथ रेलवे को नुकसान हो रहा है।
इसको देखते हुए रेलवे ने ट्रैक के निकट पड़ने वाले स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत जिले के गोंडा बहराइच रेल ट्रैक के निकट पड़ने वाले स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पयागपुर विकास खंड के ग्राम लहरौरी में स्थित किसान इंटर कालेज में रेजिंग डे परेड और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक श्याम राज की अगुवाई में हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र सिंह की टीम ने छात्र और छात्राओं को ट्रेन पर पथराव न करने के लिए जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ट्रेन पर पथराव करने से यात्री घायल हो जाते हैं। लेकिन सोचें उस ट्रेन में आपका अपना भी कोई घायल हो सकता है।
ऐसे में पत्थर न फेंके, उन्होंने कहा कि इससे सरकार और आपकी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। कहा कि किसी की संपति को अपना समझकर ही उसका संरक्षण करें। इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने ट्रेन पर पथराव न करने का संकल्प लिया। इस दौरान शिक्षक, छात्र और अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हापुड़ में दर्दनाक हादसा: ढाबे में घुसी बेकाबू कैंटर, चार लोगों की मौत, दो घायल
