बरेली: कहीं छोटा परिवार न रह जाए आयुष्मान कार्ड से वंचित, पार्षद ने समस्या के समाधान को लेकर DM को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भारत सरकार देश में सार्वजनिक और निजी दोनों अस्पतालों में लाभार्थियों को कैशलेस चिकित्सा उपचार सुविधा के साथ 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करती है। 

भारत में प्रत्येक परिवार जो आयुष्मान भारत योजना पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, वह इस बीमा राशि का लाभ उठा सकता है। इस सुविधा का लाभ देने के लिए बरेली में भी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन कई लोग इस योजना से वंचित रह जाएंगे। कार्ड बनवाने में आ रही समस्या को लेकर पार्षद राजेश अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी को समस्या का समाधान कराने को लेकर ज्ञापन दिया।

इस दौरान ज्ञापन देने आए पार्षद व पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने बताया आजकल भारत सरकार आयुष्मान कार्ड बनवा रही है और जिला अस्पताल बरेली में डॉक्टर अनुराग अग्रवाल आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य कर रहे हैं। 

उनसे संपर्क करने पर जानकारी मिली कि जिस परिवार में 6 यूनिट का राशन कार्ड होगा सिर्फ वही परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाने का पात्र होगा। लेकिन इस तरह  की कोई गाइडलाइन सरकार की तरफ से नहीं है। अगर 6 यूनिट की बाध्यता होगी तो अधिकांश लोगों के आयुष्मान कार्ड बन ही नहीं पाएंगे। जनसंख्या नियंत्रण में सहयोगी ऐसे परिवारों को 6 यूनिट की बाध्यता से मुक्त कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें। ताकि सभी पात्र लोग सामान्य रूप से लाभान्वित हो सकें।

ये भी पढे़ं- बरेली: किसानों की फसल हुई बर्बाद क्षति-पूर्ति की मांग 

 

संबंधित समाचार