बलिया: महिला को बेचने के आरोप में तीन आरोपी भेजे गये जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को अगवाकर अनैतिक कार्य कराने के लिए बेचने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रसड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व गाजीपुर जनपद के एक गांव में हुआ था जिसके बाद गत 5 महीने पूर्व क्षेत्र के ही मुस्तफाबाद निवासी अशोक साहनी व सिलहटा निवासी रमेश राजभर व मुख्तार राजभर ने फोन से फुसलाकर अपने पास बुलाया व जब वह आई तो जबरजस्ती कहीं अन्य जिले में लेजाकर अनैतिक कार्य हेतु बेच दिया ‌।

मामले में पुलिस ने गत 19 सितम्बर को विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपीयों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 366 व 370(2) और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा 3/5 के तहत नामजद अभियोग पंजीकृत किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को रसड़ा थाना क्षेत्र के सिधार घाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -निपुण परीक्षा: बच्चे प्रश्नपत्र और शिक्षक उलझे ओएमआर शीट में, 1792 स्कूलों में हुई परीक्षा

संबंधित समाचार