Auraiya News: गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, परिजनों ने थाना पहुंचकर किया हंगामा, पुलिस ने कराया शांत
औरैया में गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत।
औरैया में गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत। परिजनों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया। सीओ ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
औरैया, अमृत विचार। नगर के बकरमंडी के पास में ड्रोक्टर बंगली के नाम से एक चिकित्सक अपना क्लीनिक किये हुए है। गुरुवार की दोपहर एक युवक ऑपरेशन करवाने के लिए वहां पहुंचा। आरोप है कि आपरेशन के दौरान गलत नश कट जाने से खून बंद नहीं हुआ। इसके बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दा। औरैया ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन हंगामा करने के लिए थाना पहुंच गये। मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
गांव रोशनपुर निवासी आदेश उर्फ सोनू पुत्र ब्रजेश कुमार दोहरे खेती किसानी करने अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोनू की एक वर्ष पूर्व शिवानी के साथ शादी हुई थी। सोनू को भंगदर की बीमारी हो गई थी। गुरुवार की दोपहर को सोनू भंगदर की बीमारी का आपरेशन करवाने के लिए फफूंद नगर के बकरमंडी के पास में स्थित बंगाली दवा खाना पर पहुंचा। आरोप है कि तभी, डॉक्टर ने ऑपरेशन करते समय डॉक्टर से गलत नश काट दी और उसकी हालत बिगड़ गई।
हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने उसे औरैया के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन व ग्रामीण एकत्रित होकर शव को लेकर फफूंद थाना पहुंच गये। जहां पर सीओ अजीतमल भारत पासवान की जानकारी ली और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके भाग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
