संभल: पति से विवाद के बाद महिला ने पंखे से लटक कर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गांव अजीमाबाद का मामला, छह वर्ष पूर्व हुई थी नीतू की शादी

गांव अजीमाबाद में नीतू की मौत के बाद बैठी पंचायत

संभल, अमृत विचार। बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में पति से विवाद के बाद महिला ने पंखे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पंचायत में महिला के बच्चों के नाम जमीन कराने की बात तय हुई। इसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

बदायूं जनपद के कस्बा व थाना जरीफनगर निवासी कल्याण ने अपनी  बेटी नीतू की शादी 6 वर्ष पहले बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अजीमाबाद निवासी बिशम्बर पुत्र मोहकम सिंह के साथ की थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर नीतू का पति बिशम्बर से विवाद हो गया।

कहासुनी के कुछ देर बाद बिशम्बर किसी काम से बाहर चला गया। घर पर अकेली नीतू ने इस दौरान आत्मघाती कदम उठा लिया। नीतू ने पंखे पर रस्सी डालकर फंदे पर लटककर जान दे दी। कुछ देर बाद विशंबर घर लौटा तो पत्नी को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। इसके बाद फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा गया।

बच्चों के नाम कराई जमीन तब हुआ अंतिम संस्कार
संभल : नीतू की मौत की सूचना मिलने पर जरीफनगर से उसके मायके वाले अजीमाबाद पहुंच गये। पति व अन्य ससुराल वालों पर नीतू की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मामले का निपटारा करने के लिए पंचायत बैठाई गई। पंचायत में नीतू के दो बच्चों के नाम जमीन कराने की बात तय हुई। जमीन बच्चों को नाम करने की बात पर नीतू के मायके वाले सहमत हो गए। इसके बाद देर शाम बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।  

ये भी पढ़ें:- रामपुर: नहीं थम रहा डेंगू का डंक, फिर मिले 13 मरीज...पांच घरों से मिला लार्वा

संबंधित समाचार