बरेली: जिलापूर्ति अधिकारी ने की अपील, बोले- राशन मिले तभी ई पॉस पर अंगूठा लगाएं कार्ड धारक
बरेली, अमृत विचार। जिलापूर्ति अधिकारी ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जब राशन मिले तभी ई- पॉश मशीन में अंगूठा लगाए। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि तमाम राशन कार्ड धारक अपने कोटेदार से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करते समय ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाकर आधार प्रमाणीकरण कराएं और पूरा राशन लें।
लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ डीलर पहले अंगूठा लगवा लेते हैं और बाद में राशन देते हैं। जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा है कि अंगूठा लगाने साथ ही राशन लें। इसके अलावा कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी मात्रा में राशन प्राप्त करने के बाद ही सिंगल स्टेज ठेकेदार से मोबाइल एप के जरिए रिसिविंग करें। अगर ठेकेदार किसी प्रकार की धनराशि मांगता है तो तुरंत पूर्ति कार्यालय में सूचना दें।
यह भी पढ़ें- बरेली: मीरगंज पुलिस का खेल...थाने में बदल दी हादसे के बाद सीज ट्रॉली, जानें मामला
