झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन अन्य फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस और लुटेरों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई जिसमें पुलिस की गोली प्रकाश नाम के लुटेरे के पैर में लगी और वह घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि प्रकाश मऊरानीपुर का ही रहने वाला है और इसके खिलाफ थाने में चोरी, लूट और हत्या के पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 19 और 20 सितंबर की दरमियानी रात में मऊरानीपुर कस्बे में ही चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि बाजपेयी तालाब के पास कस्बे में हुई चोरी के संबंधित लुटेरे एकत्रित हो रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल व उनकी टीम वाजपेई तालाब पर पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही वहां पर मौजूद प्रकाश भागने लगा। यह देख पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी जो बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिर पड़ा।
पुलिस ने उसको इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। वहां से उसको मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

इस बीच में जब पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ रुपये ,चोरी के सोने चांदी के आभूषण व तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एसपीआर ने बताया कि पूछताछ में घायल पंकज ने बताया कि उसके तीन अन्य साथी भी वहां उपस्थित थे जो पुलिस को देखकर मौके का लाभ उठाते हुए भाग निकले हैं। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल

संबंधित समाचार