गौतम बुद्ध नगर: जेवर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में शामिल कर्मचारियों से मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। जेवर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारियों से तीन लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने यह जानकारी दी। रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ऐपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लाईजनिंग ऑफिसर आशुतोष पांडे ने बृहस्पतिवार रात को इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पांडे ने बताया कि उनकी कंपनी जेवर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य से जुड़ी है।

उन्होंने बताया कि फलैदा गांव में उनकी कंपनी की सर्वे टीम के सदस्य कार्य कर रहे थे, तभी गांव के रहने वाले कृष्ण, नीरज तथा राहुल ने सर्वे टीम की मशीनों से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। कंपनी के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल

संबंधित समाचार