चित्रकूट : अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की दरोगा की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पूर्व आईएएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से रैपुरा थाने में तैनात एक दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को महिलाओं के सामने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से संबंधित एक वीडियो भी भेजा है। (हालांकि 'अमृत विचार' इस वीडियो की सत्यता या असत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि एक पत्रकार ने इस संबंध में ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना है चित्रकूट पुलिस ने इस पर गलत रिपोर्ट लगाकर कहा कि वीडियो में किसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं है, जबकि वीडियो में दरोगा अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। अमिताभ का आरोप है कि सच्चाई लिखने पर पुलिस द्वारा पत्रकार को ब्लॉक कर दिया गया। ठाकुर ने मूल वीडियो पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने और पत्रकार के ट्विटर अकाउंट को अनब्लॉक किए जाने की मांग की है। उधर, गौरतलब है कि इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा था कि पत्रकार द्वारा भेजे गए वीडियो में दरोगा निश्चित रूप से अपशब्द बोल रहे हैं। पुलिस ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं होने की झूठी रिपोर्ट लगाई। 

पुलिस ने बताया, जांच कराई

उधर, इसके जवाब में चित्रकूट पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि इस प्रकरण में जांच करा ली गई है एवं उक्त दरोगा द्वारा किसी भी महिला के लिए अशोभनीय बात का कहा जाना प्रकाश में नहीं आया है। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और बार-बार विवाद होने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा कुछ सख्ती से समझाया जाना प्रतीत हो रहा है, जिसे रिकार्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर : हत्या के मामले में एक को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार