बरेली: डिप्टी सीएम केशव मौर्य कल 2.10 घंटा शहर में रहेंगे
बरेली, अमृत विचार। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वीवीआईपी कार्यक्रमों की प्रभारी अधिकारी रेनू सिंह ने सरकारी कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार डिप्टी सीएम का आगमन 24 सितंबर को ढाई बजे पुलिस लाइंस हेलिपैड पर होगा।
अपराह्न 2:50 बजे वह प्रेमनगर स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद चार बजे सर्किट हाउस पहुंचकर डिप्टी सीएम पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम 4:40 बजे पुलिस लाइंस से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: कैंट थाने का सिपाही निकला स्मैक तस्कर, नैनीताल पुलिस ने धरा
