बरेली: बिधूड़ी ने संसद में दानिश अली के बहाने सारे मुसलमानों को गालियां दीं- तौकीर रजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आईएमसी प्रमुख ने की भाजपा सांसद को सदस्यता समाप्त कर गिरफ्तार करने की मांग

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर गुस्सा जताया है। मौलाना तौकीर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में सांसद दानिश अली के बहाने देश के सारे मुसलमानों को अपशब्द कहते हुए गालियां दी हैं।

मौलाना तौकीर ने कहा कि समय-समय पर भाजपा नेता इस्लाम के साथ मुसलमानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं। इस बार भाजपा सांसद ने सदन में ही यह साबित कर दिया कि उनकी और भाजपा की मुसलमानों के बारे में क्या सोच और विचारधारा है। मौलाना ने रमेश बिधूड़ी की सदस्यता तत्काल समाप्त करने भविष्य में किसी भी सदन के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस तरह नफरत फैलाने वाले देश के हमदर्द नहीं हो सकते। प्रधानमंत्री को खुद स्पष्ट करना चाहिए कि इस नफरत पर उनका क्या विचार है। नफरत फैलाकर राजनीतिक फायदे हासिल किए जा सकते हैं लेकिन सदन में ऐसी भाषा का इस्तेमाल होते पूरी दुनिया देख रही है। इससे देश की छवि खराब होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जुलूस-ए-मोहम्मदी के रास्ते पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें

संबंधित समाचार