लखनऊ : धन उगाही के आरोप में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

ऊर्जा मंत्री ने पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर की कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित अमेठी कृण्णानगर में तैनात अवर अभियंता को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निलंबित कर दिया है। अवर अभियंता पर धन उगाही का आरोप लगा था।

दरअसल, अमेठी कृण्णानगर स्थित उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर अनुपम त्रिपाठी पर बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रूपये मांगने का आरोप लगा था। यह आरोप एक उपभोक्ता ने लगाया था, साथ ही इसको लेकर शिकायती पत्र भी दिया था। इतना ही नहीं इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अवर अभियंता को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये निलंबित कर दिया।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भ्रष्टाचार में सम्मिलित विद्युत कार्मिकों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खराब कार्य वाले विद्युत कार्मिक विभाग की रडार पर हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें, उनकी शिकायतों का तत्काल समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही पाए जाने और उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कार्मिक सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें : आगरा : 70 वर्षीय महिला का खेत में मिला शव, परिवार ने जताई सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

संबंधित समाचार