रायबरेली : जमीन बैनामा को लेकर निबंधन कार्यालय में भिड़े परिजन, जमकर हुई मारपीट
रायबरेली, अमृत विचार। जमीन का बैनामा कराने आए मां-बेटी और बेटा में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बैनामा लेखक पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया। निबंधन कार्यालय परिसर में हुई मारपीट की घटना से अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों को इधर-उधर हटना पड़ा। बीच-बचाव के लिए लोग जुटे लेकिन दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत कराया।
कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर निबंधन कार्यालय में शनिवार दोपहर को जमकर हंगामा हुआ। मधुपुरी गांव की रहने वाली शांति देवी अपने बेटे सत्यजीत, विजय प्रताप और बेटी के साथ जमीन का बैनामा कराने आई थी। शांति देवी अपनी चार बिस्वा जमीन अपनी बेटी की नाम करना चाहती थी। इस पर बेटे विजय प्रताप ने एतराज जताया और फिर परिवार के बीच में मारपीट होने लगी। आरोप है कि बैनामा लेखक कल्लू ने भी शांति, उसकी बेटी और बेटे सत्यजीत के साथ मारपीट की।
सत्यजीत ने बताया कि जमीन को लेकर 11 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था और 1 जुलाई को भाई विजय ने धमकी दी थी जिसके बाद से वह घर पर नहीं रह रहे हैं। शनिवार को बहन को जमीन का हिस्सा देने पर विजय प्रताप ने बैनामा लेखक के साथ मिलकर मारपीट की। मामले में उप निबंधन अधिकारी बृजेश पाठक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी से फुटेज निकाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : अटल आवासीय विद्यालय का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
