ऊर्जा मंत्री बोले - अब सच्चे का होगा सम्मान... बाकी विद्युत कर्मी हो जाएं सावधान !

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लापरवाही  बरतने वाले कर्मियों को दो बार खुले मंच से ऊर्जा मंत्री दे चुके हैं चेतावनी

लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जा मंत्री की तरफ से सदाचार का पाठ पढ़ाने के बाद भी कुछ विद्युत कर्मी और अधिकारी नहीं सुधर रहे हैं। जिससे विभाग की बदनामी हो रही है। जिससे नाराज होकर ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों विद्युत कार्मिकों को अंतिम चेतावनी दे डाली। उन्होंने साफ कर दिया है कि लापरवाह और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हो जायें।

ऊर्जा मंत्री के कई बार कहने के बाद भी उनकी चेतावनी कुछ विद्युतकर्मियों ने सुनी नहीं थी, तो खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा...। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा लगातार विद्युत विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे यूपी को भी वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में बिजली विभाग भी अपना योगदान दे सके। 

इसी के तहत ऊर्जा मंत्री विभाग के कार्मिकों को अब तक सदाचरण का पाठ पढ़ाते आए है, जिससे कि विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जा सके, लेकिन विभाग में कुछ कर्मियों और अधिकारियों के चलते विभाग की बदनामी हो रही है उससे मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है। यह कारण है कि उन्होंने पिछले दिनों विद्युत कार्मिकों को अंतिम चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा है कि - अब सच्चे का होगा सम्मान... बाक़ी विद्युत कर्मी हो जाएं सावधान...।

खुले मंच से दो बार दी चेतावनी

ऊर्जा मंत्री ने पहली चेतावनी शक्ति भवन में मुख्यालय कर्मियों के यूनियन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में दी थी, दूसरी चेतावनी उन्होंने गोमतीनगर स्थित नगरीय निदेशालय में आयोजित ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों के वर्कशॉप में दी। दोनों ही बार   ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गयी चेतावनी कुछ विद्युत् कार्मिकों पर बेअसर रही। इसीलिए पिछले कुछ ही दिनों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कारवाई की गई। 

- ग़ाज़ियाबाद के अधिशासी अभियंता को लोड बढ़ाने में हीला-हवाली करने के लिए निलंबित किया गया। 
- वहीं दूसरी तरफ़ लखनऊ के एक जूनियर इंजीनियर को घूस मांगने पर निलंबित किया गया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : हाईवे निर्माण के बाद रायबरेली रूट हुआ वीआईपी

संबंधित समाचार