बरेली: छात्रों की कम उपस्थिति पर फिर रोका 47 स्कूलों के स्टॉफ का वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। छात्रों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 47 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन फिर रोक दिया है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। बीते दिनों स्कूलों में खंड शिक्षा अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान फरीदपुर में 10, भुता में 15, रामनगर में 12, मीरगंज में 10 और नगर क्षेत्र के 10 स्कूलों में छात्र संख्या 50 फीसदी से कम मिली थी। इससे पहले 21 शिक्षकों का वेतन रोका गया था।

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति का एक दिन के आंकडे़ के आधार पर सभी स्टॉफ का वेतन रोकना गलत है। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार आदि अनेक बीमारियों का प्रकोप है। इससे पहले आई फ्लू के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थित प्रभावित रही थी।

शिक्षकों में आक्रोश
कुछ दिन पहले ही नेट परीक्षा के दौरान सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही थी। इन दिनों बारिश के चलते बच्चे स्कूलों में कम संख्या में पहुंच रहे हैं। इस संबंध में एडी बेसिक को भी पत्र देकर सभी शिक्षकों का वेतन आहरित करने की मांग की गई है- मुकेश सिंह चौहान, मंडलीय मंत्री , यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ।

छात्र उपस्थिति कम होने पर शिक्षक का वेतन रोकने का कोई शासनादेश नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में वेतन रोका जाना चिंता का विषय है। इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए- भानु प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष , यूटा।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर पालिका ने नाले पर बनाई पुलिया...दबंगों ने तोड़ी, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार