उत्तरकाशी में आया भूकंप, 3.0 रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार आज सुबह 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किया गया। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है।

भूकंप का केंद्र हिमाचल राज्य से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था। बता दें वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक जनपद में 70 से अधिक भूकंप के झटके आ चुके हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भूकंप के पुष्टि की गई।

इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बीते 29 अगस्त को भी यहां 2.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।

भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे बताया गया है। जो कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। आकंड़ों पर बात करें तो इस वर्ष उत्तराखंड में 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं। हालांकि सभी कम तीव्रता के हैं। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवदेनशील राज्य है। यहां के अधिकांश क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र IV और V के अंतर्गत आते हैं। पिथौरागढ़ के अलावा उत्तराखंड के तीन और जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाते हैं, इनमें बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं।

इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप 4 किमी की गहराई पर आया।

संबंधित समाचार