Auraiya News: दिन में रेकी, रात में चोरी… तीन आरोपी गिरफ्तार, माल भी हुआ बरामद, इन वारदातों का हुआ खुलासा

औरैया में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Auraiya News: दिन में रेकी, रात में चोरी… तीन आरोपी गिरफ्तार, माल भी हुआ बरामद, इन वारदातों का हुआ खुलासा

औरैया में पुलिस ने दिन में रेकी रात में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

औरैया, अमृत विचार। घरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय पंखिया गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य रैकी करने के बाद घटना को अंजाम देते थे। 

एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद में विगत काफी समय में विभिन्न स्थानों पर लगातार चोरी की सूचना मिल रही थीं। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। रविवार की रात्रि एसओजी व कोतवाली पुलिस की ओर से घेराबंदी करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से विभिन्न स्थनों से चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल की भी बरामदगी की गई है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग चोरी करने के लिये प्रदेश में भिन्न-2 शहरों में घूमते रहते है। इसी दौरान हम लोग शहर व गांव में बने हुए बड़े मकानों को चिन्हित करके रैकी करते है और रात्रि को घर का सारा कीमती सामान व नगदी चोरी करके उस जगह को छोड़ देते है।

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के कुछ साथी 21 सितंबर को जनपद कुशीनगर में चोरी के सामान के साथ पुलिस मुठभेड में पकड़े गये हैं। एसपी ने बताया कि पंखिया गैंग, पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक शातिर चोरों का गिरोह है, जो भिन्न-भिन्न प्रदेशों व शहरों में कार से घूमकर शहर/गांव में स्थित मकान/मुख्यतः बडे मकानों को चिन्हित करके रैकी कर उनको अपना टारगेट बनाते है।

पकड़े गये आरोपियों के नाम : 

- राजिश खान पुत्र मुंशी निवासी पंखिया खेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर।
- राजे आलम उर्फ ननकी पंखिया पुत्र जानकी अंसारी निवासी इस्लाम नगर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर।
- माजिद उर्फ मक्का पुत्र शाबिर अंसारी निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बदायू।
- यशपाल पुत्र सोनपाल निवासी इन्द्रा नगर कालोनी थाना सिविल लाइन जिला बदायू।
- जहागीर पुत्र पप्पू अंसारी निवासी इस्लाम नगर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर।
- अलीम हुसैन पुत्र पाके हुसैन निवासी खेडा बझेडा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर।

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बरेली नगर निगम की अधिसूचित उपविधि को किया निरस्त
प्रयागराज : विवाह को भंग करने का क्षेत्राधिकार हाईकोर्ट के पास नहीं
Kanpur: पूजन सामग्री के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक, फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, पांच वर्ष में खत्म होगी डॉक्टरों की कमी
मधुमिता हत्याकांड के शूटर प्रकाश पांडेय की मौत : निजी अस्पताल में चल रहा था लीवर कैंसर का इलाज
मुरादाबाद: सिलाई सिखाने के बहाने बनाई अश्लील वीडियो, फिर धर्मांतरण का डाला दबाव, आरोपी दंपति गिरफ्तार