प्रतापगढ़ : प्रधान संघ अध्यक्ष के पौत्र को सरेशाम घर के सामने मारी गोली, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रधान संघ अध्यक्ष के पौत्र को बाइक सवार बदमाशों ने घर के सामने गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए सीएचसी बाघराय ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 
लक्ष्मणपुर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष प्रधान जेठवारा निर्मला सिंह के पौत्र विक्रांत सिंह उर्फ यीशु सिंह (25) पुत्र दिनेश सिंह सोमवार दोपहर गांव के ही कोटेदार श्याम नारायण पांडेय के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। शाम करीब पांच बजे घर के लिए निकले तो  जेठवारा बाजार में उनके स्कॉर्पियो के आगे पीछे बाइक सवार नकाबपोश लगे थे लेकिन विक्रांत अपनी स्कॉर्पियो लेकर घर पहुंच गए और गाड़ी खड़ी कर कपड़ा उतार कर घर से बाहर सड़क पर आ गए। मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। शाम करीब 6:30 बजे जेठवारा की तरफ से आए बाइक सवार नकाबपोश हमलावर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। फायर की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े। तब तक हमलावर फरार हो गए। लोगों की मदद से घायल विक्रांत को इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विक्रांत को एसआरएन  मेडिकल कालेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही ने बताया कि घायल को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है। हमलावरों की तलाश शुरू है।

ये भी पढ़ें -जेल में महिला बंदियों के लिए वकील की व्यवस्था करे जेल प्रशासन : राज्यपाल

संबंधित समाचार