यूपी के पुनीत को एशियाई खेल में दूसरा पदक
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय रोइंग टीम का हांगझोऊ एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है। चार सदस्यीय भारतीय टीम ने कॉक्सफोर इवेंट में कांस्य पदक पर कब्जा किया। मुजफ्फनगर के पुनीत कुमार इस टीम का हिस्सा रहे। उनके अलावा जसविंदर सिंह, भीम सिंह और आशीष कुमार मौजूद थे। यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के अनुसार एशियाई खेलों में पहली बार यूपी के किसी खिलाड़ी ने दो पदक जीते हैं। कॉक्स फोर में भारत को कांस्य दिलाने में उत्तर प्रदेश के पुनीत ने विशेष योगदान किया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : सीएम योगी कर रहे कानून-व्यवस्था को लेकर मैराथन बैठक, VC के जरिये जुड़े पुलिस अधिकारी
