बरेली: बरेली कॉलेज, एलएलबी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली ओपन मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में शामिल छात्रों को 26 सितंबर को विभाग में जाकर प्रवेश लेना होगा।

मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि ओपन का मेरिट इंडेक्स 265 से 182 रहा है और ओवर ऑल रैंक 1 से 112 रही है। मेरिट में शामिल छात्रों को 26 सितंबर को विभाग में प्रवेश संबंधी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। 27 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय

प्रवेश संबंधी किसी समस्या के सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक सेमिनार कक्ष में संपर्क करना होगा। एलएलबी में 320 सीटें और ईडब्ल्यूएस की 32 सीटें हैं। इन पर प्रवेश के लिए करीब 850 छात्रों ने आवेदन किए। कॉलेज ने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मिली रैंक के आधार पर मेरिट जारी की है।

एमकॉम और एमए अंग्रेजी की तीसरी मेरिट जारी की
वहीं बरेली कॉलेज ने एमकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट जारी की है। जिसमें ओपन का मेरिट इंडेक्स 59.40 से 55.30, सामान्य महिला का 55.25 से 53.90, ओबीसी का 53.75 से 51.45, ओबीसी महिल का 50.55 से 46.85 रहा है।

वहीं एमए अंग्रेजी में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट जारी की है। इसमें पीएच, डीएफ, एफएफ और ईडब्ल्यूएस के आवेदन करने वाले सभी छात्रों को मंगलवार को विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा और 27 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

बरेली कॉलेज में शुरू हुई सख्ती
बरेली कॉलेज में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बाहरी छात्रों पर रोक के लिए सख्ती शुरू कर दी है। बैरियर पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य बैठकर आईकार्ड चेक कर रहे हैं। सोमवार को पहले दिन कुछ छात्रों ने प्रवेश के लिए नोकझोंक भी की।

कुछ छात्र अंदर वाहन लेकर गए तो उन्हें भी रोका गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि कुछ छात्र प्रवेश के लिए आ रहे हैं, उन्हें भी जांचने के बाद भेजा जा रहा है।

संबंधित समाचार